कोलंबो (श्रीलंका)। भारत के साथ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका लगातार विकेट गिरने के बाद भी अपना स्कोर 250 से ऊपर ले जाने में सफल रही. टीम अपने पुछल्ले बल्लेबाजों की बदौलत भारत को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही.
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शांका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ओपनिंग जोड़ी अविश्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने फैसले को जाया नहीं जाने दिया. पहला विकेट 49 रन पर अविश्का का यजुवेंद्र चहल ने चटखाया. इसके बाद 20, 30 रनों के अंतराल में विकेट गिरते रहे. लंका की ओर से सबसे ज्यादा43 रन बनाकर चमिका करुनारत्ने नॉटआउट रहे.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार सबसे फिसड्डी गेंदबाज साबित हुए,जिन्होंने 9 ओवर में बिना कोई विकेट लिए सबसे ज्यादा 63 रन दिए. वहीं दीपक चाहर ने 37 रन देकर दो विकेट, यजुवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 52 रन देकर दो विकेट, कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट और क्रुनाल पंड्या और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिए.