Cricket in LA Olympics 2028: दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। साल 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर जगह दी गई है, जहां 6-6 पुरुष और महिला टीमों के बीच T20 फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे।

बता दें कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के आयोजकों ने बुधवार को एलान किया कि क्रिकेट को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में शामिल किया जाएगा। हर वर्ग में 6-6 टीमें मैदान में उतरेंगी और कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों को (हर वर्ग में 15-15 खिलाड़ियों की टीम) इस आयोजन में हिस्सा लेने की अनुमति होगी। ये टीमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेंगी।

अमेरिका की भागीदारी तय! बाकी टीमें क्वालिफाई करेंगी

ओलंपिक मेजबान होने के नाते अमेरिका की टीम का खेलना तय है। बाकी पांच टीमों को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के ज़रिए जगह बनानी होगी। हालांकि क्वालिफिकेशन का फॉर्मेट क्या होगा, इस पर अभी तक आयोजकों या ICC की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

पेरिस ओलंपिक में खेला गया था क्रिकेट

गौरतलब है कि क्रिकेट आखिरी बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमें आमने-सामने थीं। वह एकमात्र दो दिवसीय मैच था, जिसे अब अनाधिकारिक टेस्ट माना जाता है। इसके बाद से क्रिकेट ओलंपिक से गायब रहा, लेकिन अब 2028 में यह आधिकारिक तौर पर T20 फॉर्मेट के साथ वापसी करेगा।

ICC के 12 फुल मेंबर देश, इनमें से हो सकती हैं टीमें

वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 12 पूर्ण सदस्य देश हैं

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंग्लैंड
  • पाकिस्तान
  • न्यूजीलैंड
  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • दक्षिण अफ्रीका
  • वेस्टइंडीज
  • अफगानिस्तान
  • आयरलैंड
  • जिम्बाब्वे

इनमें से ही संभवतः 2028 ओलंपिक के लिए टीमें चुनी जाएंगी, हालांकि इसमें कुछ सहयोगी सदस्य देश भी क्वालिफाई कर सकते हैं।

लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल हुए 5 नए खेल

2028 के ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा जिन पांच नए खेलों को शामिल किया गया है उनमें बेसबॉल / सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस, स्क्वॉश और क्रिकेट शामिल है। साल 2023 में यह फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) द्वारा लिया गया था, जिससे ओलंपिक और अधिक ग्लोबल और लोकप्रिय बनने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H