अमित कोड़ले, बैतूल। मतदाता जागरूकता के लिए दो जिलों के अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बैतूल जिले के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बैतूल और नर्मदापुरम जिले के अधिकारियों के बीच में मैच आयोजित हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने खिलाड़ी और खेल प्रेमियों को मतदान के लिए शपथ भी दिलवाई।

इस दौरान दोनों जिलों के अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। साथ ही मतदान करने के लिए लोगों को जागरुक किया। क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी बैतूल के अधिकारियों की टीम ने करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बनाए। इस लक्ष्य को हासिल कर नर्मदापुरम की टीम ने जीत दर्ज की।

बीच सड़क दे दनादन: युवकों के दो गुटों में चले जमकर लात-घूंसे, VIDEO वायरल

मतदान करने का लिया संकल्प

बैतूल के पुलिस अधीक्षक ने मैच को लेकर बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दोनों जिलों के अधिकारी और कर्मचारियों ने यह मैच का आयोजन किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ी, अधिकारियों और आम लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना था। साथ ही उन्हें शपथ भी दिलाई गई। सभी लोगों ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H