मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दो इतिहास रचे गए. पहला न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के बॉलर एजाज पटेल ने सभी दस विकेट चटखाए, फिर न्यूजीलैंड की टीम अपने टेस्ट इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर 62 रन पर आल आउट हो गई. भारत ने 263 रनों की बढ़ते के बावजूद न्यूजीलैंड को फालोआन देने की बजाए फिर से बैटिंग करने का निर्णय लिया है.
एजाज पटेल के भारतीय पारी को समेटेने के बाद भारत के गेंदबाजों के अपना जौहर दिखाने की बारी थी, मोहम्मद सिराज ने विल यंग का विकेट उखाड़ने के साथ शुरुआत की. उसी ओवर में लाथम का भी विकेट चटखा दिया. केन विलियमसन के बगैर खेल रही न्यूजीलैंड की टीम इस झटके से उबर नहीं पाई और बल्लेबाज एक के बाद एक गेंदबाजों के शिकार बनते रहे. और 28.1 ओवर में अपने टेस्ट इतिहास के न्यूनतम स्कोर 62 रनों पर सिमट गई.
न्यूजीलेंड की ओर से सबसे ज्यादा 17 रन निचलेक्रम के बल्लेबाज जेमिसन ने बनाए. वहीं भारत की ओर से सबसे सफलतम गेंदबाज आर अश्विन रहे, जिन्होंने महज 8 रन पर 4 विकेट लिए, उसके बाद सिराज ने 19 रन पर 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 14 रन देकर दो और जयंत यादव ने 13 रन देकर एक विकेट लिए.
एजाज पटेल ने रचा इतिहास
एजाज पटेल ने भारत के दसों के दसों विकेट चटखाकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने पारी के सभी दस विकेट हासिल किए. एजाज ने 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए. यह जिम लेकर के 53 रन देकर 10 विकेट लेने, और अनिल कुंबले के 74 रन देकर 10 विकेट लेने के बाद तीसरा बेहतरीन स्कोर है.
इतिहास के आइने में
भारत में टेस्ट में न्यूनतम स्कोर
62 न्यूजीलैंड वि भारत, मुंबई 2021
75 भारत वि. वेस्ट इंडीज, 1987
76 भारत वि. दक्षिण अफ्रीका, 2008
79 दक्षिण अफ्रीका वि भारत, 2015
भारत के विरुद्ध टेस्ट में न्यूनतम स्कोर
62 न्यूजीलैंड, मुंबई 2021
79 दक्षिण अफ्रीका, 2015
81 इंग्लैंड, अहमदाबाद 2021
82 श्रीलंका, चंडीगढ़ 1990
न्यूजीलैंड का भारत के विरुद्ध न्यूनतम स्कोर
62, मुंबई 2021
94, हेमिल्टन 2002
100, वेलिंगटन, 1981
101, ऑकलैंड, 1968
वानखेडे स्टेडियम में न्यूनतम स्कोर
62 न्यूजीलैंड वि भारत 2021
93 आस्ट्रेलिया वि भारत 2004
100 भारत वि. इंग्लैंड 2006
102 इंग्लैंड वि. भारत 1981
104 भारत वि. आस्ट्रेलिया 2004