नई दिल्ली। भारत ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी शानदार शुरुआत की है. गेंदबाजों के दम पर पहला टी-20 38 रनों से जीता है. भारत ने श्रीलंका के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई. भुवनेश्वर कुमार ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 4 विकेट लिए. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 50 और कप्तान शिखर धवन ने 46 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा और दुथमंथा चमीरा ने 2-2 विकेट और चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.

भारतीय टीम टॉस हारने के बाद टी-20 का मैच जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे. भारत की शुरुआत इतनी खराब साबित हुई कि मैच की पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए. लेकिन फिर छोटी- छोटी साझेदारी हुईं और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक भी ठोका, जिसकी मदद से भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया. अंतिम ओवरों में भारत ज्यादा रन नहीं बना पाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 23 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज बिखर गए और एक के बाद एक विकेट गिरते गए. अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय बाद फिर अपनी स्विंग का कमाल दिखाया और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने मात्र 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. भारत की इस जीत में भुवेनश्वर ने अहम भूमिका निभाई. दीपक चाहर ने भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खामोश रखा और 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

भारत की इस जीत में सभी गेंदबाजों का योगदान रहा. हार्दिक, क्रुणाल,  वरुण और युजवेंद्र चहल ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए. ऐसे में भारत की मजबूत गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज पस्त हो गया और पहले टी20 में हार झेलनी पड़ी.

इसे भी पढ़े- LIVE VIDEO: हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी से टूटकर गिरी चट्टानें, छत्तीसगढ़ के 2 पर्यटक समेत 9 लोगों की मौत, एक झटके में टूट गया पुल

इसे भी पढ़े-  छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: आज संक्रमण से 5 लोगों की गई जान, इन 6 जिलों में मिले अधिक मरीज, इतने नए केस

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus