प्लेयर ऑफ द मैच न्यूजीलैंड के कप्तान कप्तान केन विलियम्सन, प्लेयर ऑफ द सीरिज हैरी ब्रूक
वेलिंगटन। नील वैग्नर के बाउंसर की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वो कारनामा कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास में केवल भारत और इंग्लैंड की टीम ही कर पाई थी. न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरा ऐसी टीम बन गई है, जिसने फॉलोआन के बाद मैच जीतने में कामयाबी हासिल की. महज एक रन से इंग्लैंड को पराजित कर न्यूजीलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला में बराबरी पर आ गई.
Basin Reserve स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैड ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया था. इंग्लैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी. मैच में इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने 186 और जो रूट ने नाबाद रहते हुए 153 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सौ रन पर चार तो माइकल ब्रेसवेल ने 54 रन देकर दो विकेट झटके.
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 209 रनों पर सिमट गई. लेकिन फालोऑन मिलने के बाद कप्तान केन विलियमसन के 132 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 483 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से एक रन पीछे रहते हुए 256 रन के स्कोर पर धराशाई हो गई. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक जो रूट ने 96 रन बनाए. न्यूजीलैंड के नील वैग्नर ने जो रूट के साथ ओली पोप, बेन स्टोक्स और अंत में जेम्स एंडरसन को आउट कर न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक