भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 266 रन बनाए थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. 3 विकेट खोकर 269 रन बना दिए. अफ्रीका की टीम अब सबसे बड़ा चेज का रिकॉर्ड भी बन ली है.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING : युवराज के सिक्सर में उड़े साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, सचिन ने भी खेली बेहतरीन पारी, दी करारी शिकस्त…
अच्छी स्कोर देने के बावजूद हार गई टीम
इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 266 रन बनाए थे. पूनम रावत ने शानदार 104 रन बनाए. हरमनप्रीत ने भी 33 गेंदों में 50 रन की अच्छी पारी खेली. 266 रन का एक अच्छी स्कोर देने के बावजूद टीम हार गई.
खराब गेंदबाजी के कारण भारत को हारना पड़ा
भारत और ने अफ्रीका के खिलाफ इकाना स्टेडियम में 266 रन जड़े थे, लेकिन कमजोर गेंदबाजी के कारण हार का मुंह देखना पड़ा. इसके अलावा भारतीय टीम में दो बदलाव भी किए गए थे. इसके कारण भी टीम इंडिया मात खाती दिखी. क्योेंकि जिस तरह से बदलाव किए गए थे, उनमें कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिले.
झूलन गोस्वामी का न होना टीम को पड़ा भारी
एक बल्लेबाज के रूप में परिवर्तन किया गया था. जबकि झूलन गोस्वामी की जगह राधा यादव को मैच में जगह दी गई. राधा यादव कोई खास कमाल नहीं कर सकीं. 9.4 ओवर में 68 रन दिए. कोई विकेट भी नही ले सकीं. ये भी एक बड़ी वजह दिख रही है.