दिल्ली. क्रिकेट खेल में आपने अनेकों रन आउट देखे होंगे. कई बार फिल्डर कमाल कर जाता है, तो कभी विकेटकीपर, कई बार बेट्समैन खुद गलती कर जाते हैं. लेकिन आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडिटमय में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के मध्यमक्रम के बल्लेबाज अजहर अली इस तरह से रन आउट हुए, जिसे न केवल दर्शन बल्कि वे भी ताउम्र याद रखेंगे.

मैच के दौरान पाकिस्तन की दूसरी पारी में 67 रन बनाकर मैदान पर जमे अजहर अली ने पीटर सिड्डल की गेंद पर गली से गेंद को मारा. बॉल की रफ्तार को देख अजहर को लगा कि गेंद को बाउंड्री लाइन पार कर गई है, और वे पिच के बीच में अपने पार्टनर असद शफिक के साथ बतियाने लगे. लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन से कुछ दूर पहले ही रुक गई थी, जिसे मिशेल स्टार्क ने उठाकर विकेटकीपक टीम पेन को फेंका, जिन्होंने मौका गंवाए बिना विकेट की गिल्लियां उड़ा दी. अजहर केवल गिल्लियां उड़ते देखते रहे, और फिर पेवेलियन लौट गए.

https://twitter.com/iconicdeepak/status/1052818746904125441

ट्विटर पर चला हंसी-ठहाकों का दौर

अजहर के इस अनोखे रन आउट होने पर ट्विटर पर हंसी-ठहाकों का दौर चल पड़ा है. न केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी मजा लेते हुए रोचक टिप्पणियों के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं. आप भी वीडियो देखिए और अनोख तरीके से रन आउट होने का मचा लिजिए.

इसे भी पढ़िए : क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बीवी ‘हसीन’ ने कांग्रेस के साथ बसाया अपना ‘जहां’