Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम रन डिफेंड करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है. जिसने आज से 142 साल पहले कुछ ऐसा कमाल किया था, जिससे दुनिया हैरान रह गई थी.

Cricket Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच चल रहा है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया है. आखिरी दिन भारत के सामने इसे डिफेंड करने की एक कठिन चुनौती है.भारत के लिए यह चुनौती मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. इससे पहले टीम इससे कम स्कोर डिफेंड कर चुकी है.

दरअसल, साल 2004 में मुंबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन के लक्ष्य का बचाव किया था और 13 रन से मैच जीता था. उस मुकाबले में मुरली कार्तिक, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की स्पिन तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे ऑस्ट्रेलिया 93 रन पर सिमट गया था.

इस टीम ने डिफेंड किए थे सबसे कम रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव कर जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. 1882 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था. यह रिकॉर्ड 142 साल बाद भी नहीं टूटा.

वेस्टइंडीज ने 99 रन डिफेंड किए

सबसे कम रन डिफेंड करने के मामले में वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर है, जिसने सन 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 99 रन डिफेंड करते हुए 35 रनों से मैच जीता था.

इंग्लैंड ने 2 बार 111 रन डिफेंड किए

साल 1887 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन डिफेंड किए थे. ऑस्ट्रेलिया 111 रन का पीछा करते हुए दूसरी पारी में महज 97 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी. लिहाजा इंग्लिश टीम ने 13 रनों से मैच अपने नाम किया था.  इसके बाद भी इंग्लैंड ने 111 रन डिफेंड किए थे, इस बार  111 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बिखर गई थी और इंग्लैंड ने यह मुकाबला 66 रन से मैच अपने नाम किया था.