Never Run Out Unique Record: क्रिकेट मैच में अगर किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा पछतावा होता है तो वो रन आउट का है. कई बार खिलाड़ी दूसरे प्लेयर की वजह से रन आउट हो जाते है. मैदान पर ऐसे कई मौके आए, जब किसी की गलती किसी और पर भारी पड़ गई. हालांकि 5 ऐसे दिग्गज हुए, जो अपने करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुए. क्रिकेट इतिहास का यह रिकॉर्ड आपको हैरान कर सकता है. इस लिस्ट में भारत का एक महान प्लेयर भी शामिल है.

आइए जानते हैं कौन हैं वो क्रिकेटर जो कभी रन आउट नहीं हुए

  1. पीटर मे (Peter May)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज पीटर मे अपने टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 66 टेस्ट मैचों में 4537 रन बनाए, जिसमें 13 शतक शामिल हैं. पीटर मे की बल्लेबाजी का अंदाज क्लासिक था और विकेटों के बीच उनकी दौड़ तेज थी.  उन्होंने 1951 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.

  1. ग्राहम हिक (Graeme Hick)

जिम्बाब्वे में जन्मे ग्राहम हिक ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 65 टेस्ट और 120 वनडे मैच खेले. दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने 3000 से ज्यादा रन बनाए. वो पूरे क्रिकेट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. उनकी बैटिंग स्टाइल और शानदार खेल कौशल ने उन्हें क्रिकेट फैंस के बीच लोकप्रिय बनाया.

  1. मुदस्सर नजर (Mudassar Nazar)

पाकिस्तान के बल्लेबाज मुदस्सर नजर भी उन खिलाड़ियों में से हैं जो अपने पूरे करियर में कभी रन आउट नहीं हुए. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 76 टेस्ट मैचों में 4114 रन बनाए और 10 शतक जड़े. वनडे में उन्होंने 122 मैचों में 2653 रन बनाए. मुदस्सर नजर की रनिंग-बिटविन-द-विकेट्स भी काफी तेज थी.

  1. कपिल देव (Kapil Dev)

कपिल देव, भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 1983 में भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताया था.  कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए. वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 3000 से ज्यादा रन बनाए और 253 विकेट हासिल किए. वो पूरे टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए.

  1. क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd)

वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड ने अपने करियर में 110 टेस्ट मैच खेले और 7515 रन बनाए. उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में लगातार दो वर्ल्ड कप खिताब जीते. लॉयड भी अपने टेस्ट करियर में कभी रन आउट नहीं हुए.