West Indies announce central contracts: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने के लिए तैयार है। हालांकि इस बार टी20 मैच नहीं बल्कि टेस्ट मैच होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा। इस टेस्ट सीरीज के ठीक एक दिन पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने 2025-26 सत्र के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों की इंटरनेशनल रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट सूची का ऐलान कर दिया है। इस बार की सूची में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें पूर्व टेस्ट कप्तान का नाम शामिल न होना चर्चा का विषय बन गया है।

बता दें कि CWI ने इस बार सीनियर पुरुष टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखते हुए नए चेहरे भी शामिल किए हैं। पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट, विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा और तेज गेंदबाज कावेम हॉज को इस बार कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को सीनियर टीम में जगह दी गई है। वहीं, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स जैसे अहम खिलाड़ी अपने कॉन्ट्रैक्ट में बरकरार हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होंगे।

महिला टीम में भी बदलाव हुए हैं। इस बार तेज गेंदबाज जेनिलिया ग्लासगो और शॉनीशा हेक्टर को सीनियर टीम में जगह मिली है। वहीं, शमीला कॉनेल, चेरी ऐन फ्रेजर, चेडियन नेशन और राशादा विलियम्स को सूची से बाहर किया गया है। अनुभवी खिलाड़ियों में हेली मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर, डियंड्रा डॉटिन और शेमाइन कैंपबेल शामिल हैं।

युवा और एकेडमी खिलाड़ियों को भी मिला अवसर

CWI ने इस बार डेवलपमेंट यानी स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट भी जारी किए हैं। पुरुष खिलाड़ियों में ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स और योहान लेन को शामिल किया गया है। महिला टीम में जहजारा क्लैक्सटन और रियालियाना ग्रिमॉन्ड को स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके अलावा 15 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को अकादमी कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, ताकि युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव का अवसर मिल सके।

वेस्टइंडीज पुरुष और महिला टीम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (2025-26)

सीनियर मेन्स कॉन्ट्रैक्ट

एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, जोमेल वारिकन।

स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट

ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, योहान लेन।

मेन्स एकेडमी

एकीम अगस्टे, रयान बंदू, जेडियाह ब्लेड्स, रिवाल्डो क्लार्क, मावेंद्र डिंडयाल, जियोवोंटे डेपेइज़ा, नाथन एडवर्ड, डेमल एवलिन, अमारी गुड्रिज, मबेकी जोसेफ, योहान लेन, ज़िशान मोटारा, केल्विन पिटमैन, रेनिको स्मिथ, कार्लोन टकेट।

सीनियर महिला कॉन्ट्रैक्ट

आलिया एलेने, शेमाइन कैंपबेल, डियंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, जेनिलिया ग्लासगो, शॉनिशा हेक्टर, चिनेले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, हेले मैथ्यूज, अश्मिनी मुनिसर, स्टैफनी टेलर, करिश्मा रामहरैक।

स्टार्टर कॉन्ट्रैक्ट

जहजारा क्लैक्सटन, रीलेना ग्रिमोंड।

वूमेन्स एकेडमी

अबीगैल ब्राइस, असाबी कॉलेंडर, नैजानी कंबरबैच, शबिका गजनबी, ब्रायना हैरीचरन, त्रिशन होल्डर, जेनाबा जोसेफ, निया लैचमैन, समारा रामनाथ, अमृता रामटहल, सेलेना रॉस, शुनेले सॉह, स्टेफी सोग्रीम, केट विल्मोट।

CWI का यह कदम न केवल सीनियर खिलाड़ियों की पहचान को मजबूत करेगा, बल्कि युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके देने में भी मदद करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H