भोपाल। IPL 2024 के स्टार बल्लेबाज आशुतोष शर्मा का मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां आशुतोष का भव्य स्वागत किया गया। वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस दौरान आशुतोष शर्मा के चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

जानकारी के अनुसार रेल्वे भोपाल मण्डल में कार्यरत पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा IPL में खेलने के बाद भोपाल में पहली बार कार्यालय में आए। जिसके बाद मण्डल कार्यालय में उनसे मिलने की होड़ लग गई।

कार्यालय में वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में आशुतोष शर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके पर जितेन्द्र पटेल, संजय कटारे, अजय सेन, विपुल पारे और भी कई प्रशंसक उपस्थित रहें।

आपको बता दें कि आशुतोष शर्मा का जन्म मध्यप्रदेश के छोटे से शहर रतलाम में हुआ और उन्होंने इंदौर से अपनी पढाई पूरी की है। साल 2023 सैयद मुश्ताक ट्रॉफी की वजह से आशुतोष लाइमलाइट का हिस्सा बने।

ग्रुप स्टेज मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आशुतोष ने 11 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी, जो टी20 में भारतीय बैटर द्वारा सबसे तेज फिफ्टी रही। इसके साथ ही इस साल आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

लखनऊ वालों ने दिल्ली को किया नाराज, बजट पर अखिलेश का पहला रिएक्शन, जानिए क्या बोले?

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m