Cricketer Mohammed Shami Wife Hasin Jahan: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां 4 लाख रुपये महीना गुजारा भत्ता (alimony) से संतुष्ट नहीं है। लिहाजा सीन जहां गुजारा भत्ता बढ़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) पहुंचीं हैं। देश के शीर्ष न्य़ायालय ने मोहम्मद शमी और बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने हसीन जहां की याचिका पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी को एक्स-वाइफ हसीन जहां और उनकी बेटी को 4 लाख रुपए का मासिक गुजारा भत्ता दिए जाने का आदेश दिया था। 4 लाख में से 1.50 लाख हसीन जहां के लिए और 2.50 लाख उनकी बेटी के लिए हैं। हालांकि हसीन जहां अब इससे संतुष्ट नहीं हैं।

हसीन जहां सुप्रीम कोर्ट में गुजारा भत्ता बढ़ाने की याचिका दायर करते हुए 10 लाख रुपये महीना गुजारा भत्ता देने दिलाने की मांग की है। इसमें से सात लाख रुपये याचिकाकर्ता पत्नी के खर्चे के लिए और तीन लाख रुपये बेटी के भरण-पोषण के लिए। 7 नवंबर को इस मामले में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने शुरुआती टिप्पणी करते हुए हसीन जहां से कहा कि यह गुजारा भत्ता पर्याप्त मालूम पड़ता है। फिर भी कोर्ट ने बंगाल सरकार और शमी को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब देने को कहा है। अब अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद ही होगी।

2018 में दोनों अलग हुए थे

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी। हालांकि 2018 में दोनों अलग हो गए थे। तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के चलते मोहम्मद शमी के खिलाफ इंडियन पीनल कोड के तहत आपराधिक मामला दर्ज है। हालांकि, मैच फिक्सिंग के आरोपों में शमी को बीसीसीआई से क्लीन चिट मिल चुकी है।

हसीन जहां ने जुलाई में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर मोहम्मद शमी को चरित्रहीन, लालची और मतलबी कहा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘मेरी आखिरी सांस तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाल्लाह। अब बस तय करना है कि यह रिश्ता किस तरह मजबूत होगा. सात साल से हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। तुम्हें इससे क्या हासिल हुआ है? चरित्रहीन, लालच और मतलबी होने की वजह से आपने अपने परिवार को बर्बाद कर दिया।

हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं

हसीन जहां ने शमी के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट और टेलीफोन रिकॉर्डिंग शेयर करके उन पर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स के भी आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने शमी और उनकी फैमिली पर उन्हें जान से मारने की कोशिश करने जैसे आरोप भी लगाए थे। हसीन जहां का आरोप था कि मोहम्मद शमी के बेंगलुरु, पुणे, इंदौर और नागपुर की अलग-अलग महिलाओं से रिलेशन हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m