स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तो हरा दिया, और क्वालीफायर मुकाबले के लिए क्वालीफाई भी कर लिया, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबला जिस तरह से हाईवोल्टेज हुआ था वो ये मैच हर किसी को याद रहेगा।
इस मैच में आखिरी में एक वाकया और ऐसा हुआ, जिसके बाद अब जब-जब ऐसे वाकये क्रिकेट में होंगे तो इतिहास में इस मैच को और इस खिलाड़ी को भी याद किया जाएगा।
आउट होने को लेकर सुर्खियों में खिलाड़ी
दरअसल बुधवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 गेंद में दो रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर अमित मिश्रा थे, और जैसे ही गेंदबाज ने गेंदबाजी की, अमित मिश्रा ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिस कर गए, और दूसरे छोर के लिए रन लेने के फिराक में दौड़ लगा दी, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने जल्द ही पीछे गेंद को कलेक्ट कर विकेट पर थ्रो किया, लेकिन विकेट पर नहीं लगी और कीमो पॉल क्रीज पर पहुंच गए, लेकिन वही गेंद दूसरे एंड पर खड़े गेंदबाज खलील अहमद के पास जाकर पहुंची, खलील ने गेंद को उठाकर दूसरे एंड पर थ्रो करने की कोशिश की, और वो गेंद रन दौड़ रहे अमित मिश्रा को जाकर लगी, और तुरंत ही खलील अहमद ने गेंद को रोकने के प्रयास में आउट की अपील खलील अहमद ने अंपायर्स से की, जिसके बाद फैसला थर्ड अंपायर को चला गया, और थर्ड अंपायर ने अमित मिश्रा को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड की वजह पाई जिसके बाद उन्हें आउट दे दिया गया।
जानिए क्या है ऑब्सट्रक्टिं द फील्ड
दरअसल क्रिकेट में एक नियम है जिसके कानून 37 के तहत कोई भी बल्लेबाज अगर रन लेने की दौड़ लगा रहा है, और फील्डर को अपने बल्ले या शरीर के हिस्से से किसी भी तरह का बाधा पहुंचाता है, गेंद स्टंप में जाने से अपने बल्ले या शरीर के किसी हिस्से से रोकने की दोषी पाया जाता है तो फिर उसे आउट दिया जाता है।अमित मिश्रा से पहले आईपीएल में 6 साल पहले भी इस तरह से एक बल्लेबाज को आउट करार दिया गया था। कोलकाता नाइटराइडर्स से उस समय खेलने वाले यूसुफ पठान पुणे वॉरियर्स के खिलाफ कुछ इसी तरह से आउट हुए थे।