Rinku Singh-Priya Saroj Engagement News: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की सगाई को लेकर कई खबरें सामने आ रही थी. दावा किया जा रहा है कि तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने सपा सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) से सगाई कर ली है. लेकिन अब प्रिया सरोज के पिता और समाजवादी पार्टी के विधायक तूफानी सरोज ने दोनों के रिश्ता तय होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. यानी जल्द ही रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई होने वाली है. जल्द ही लखनऊ में दोनों की सगाई भी होने वाली है.
रिंकू सिंह का करियर
रिंकू सिंह ने भारत के लिए अब तक 30 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 507 रन बनाए हैं. इसके अलावा 2 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 55 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह कई मैच अपने दम पर टीम को जिता चुके हैं. अब कहा जा रहा है कि मैदान में गेदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रिंकू सिंह सप सांसद प्रिया सरोज के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए हैं.
कौन हैं संसद प्रिया सरोज?
प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. वे सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी हैं. प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं, जो तीन बार मछलीशहर से लोकसभा सांसद रहे थे. महज 25 साल की उम्र में वे चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. अखिलेश यादव ने उन पर 2024 के लोकसभा चुनाव में दांव खेला, जो सपा के लिए फायदेमंद साबित हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें