बिलासपुर। स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगे अजीवन बैन के खिलाफ क्रिकेटर टीपी सुधींद्र ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुधींद्र पर नो बॉल को लेकर 40 हजार में स्पॉट फिक्सिंग किये जाने का आरोप लगा था. जस्टिस पीसेम कोशी के सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई.
बता दें कि आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटरों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए बीसीसीआई ने 30 जून 2012 को तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के साथ 4 अन्य घरेलू खिलाड़ियों को भी सजा सुनाई थी. इन सभी को टीवी स्टिंग ऑपरेशन में पकड़ा गया था.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.19 प्रतिशत हुई, 11 अगस्त को 6 जिलों में एक भी नए मरीज नहीं
बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की अगुवाई में खिलाड़ियों पर अलग-अलग प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था. टीपी सुधींद्र के अलावा शलभ श्रीवास्तव को पांच साल के लिये और मोहनीश मिश्रा, अमित यादव और अभिनव बाली पर एक-एक साल के लिये प्रतिबंध लगाया गया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक