पटना। बिहार के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र के मैदान में। महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वैभव को अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग ने ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ नियुक्त किया है। आयोग ने यह कदम युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उठाया है।
चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर वैभव सूर्यवंशी का एक प्रेरक वीडियो जारी किया है, जिसमें यह युवा क्रिकेटर लोगों से मतदान करने की अपील करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में वैभव कहते हैं — “आप सभी को प्रणाम करता हूं। जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरा लक्ष्य होता है अच्छा खेलना और अपनी टीम को जिताना। वैसे ही लोकतंत्र के मैदान में आपका महत्वपूर्ण काम है वोट करना। इसलिए एक जागरूक नागरिक बनिए और विधानसभा चुनाव में मतदान कीजिए।”
देखें VIDEO
क्रिकेट से लेकर सामाजिक जिम्मेदारी तक का सफर
बिहार के इस होनहार क्रिकेटर ने कम उम्र में ही देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वर्ष 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इसी सीजन में उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। इसके बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में चयनित किया गया, जहां उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया।
उनके निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए बिहार रणजी टीम ने उन्हें उपकप्तान बनाया। खेल में लगातार नई ऊंचाइयां छूने के बाद अब वैभव को समाजिक जिम्मेदारी निभाने का भी मौका मिला है।
युवाओं को प्रेरित करने की नई भूमिका
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दो चरणों में मतदान होगा — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। चुनाव आयोग ने इस बार खासतौर पर युवा मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर दिया है। इसी पहल के तहत आयोग ने वैभव सूर्यवंशी को युवाओं का चेहरा बनाते हुए ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ नियुक्त किया है।
आयोग के मुताबिक, “वैभव सूर्यवंशी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। जिस तरह उन्होंने खेल के मैदान में परिपक्वता और समर्पण दिखाया है, वैसी ही जिम्मेदारी लोकतंत्र में निभाने का संदेश वे अपने साथियों को देंगे।”
वैभव के इस नए किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। क्रिकेट फैंस और युवा मतदाता दोनों ही उनकी इस नई भूमिका की सराहना कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि “14 साल का बच्चा जब मतदान के महत्व को समझ सकता है, तो हम क्यों नहीं?”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H