कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल 3 शो’ (The Great Indian Kapil Show 3) के अपकमिंग एपिसोड में क्रिकेट जगत के कुछ प्लेयर्स नजर आने वाले हैं. लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो भी नेटफ्लिक्स ने हाल ही में शेयर कर दिया है.

शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल 3 शो’ (The Great Indian Kapil Show 3) के प्रोमो जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन मे लिखा है, “ इन क्रिकेटर्स सुपस्टार संग होगी बाउंड्री पार की मस्ती.” शो के इस एपिसोड को आप 5 जुलाई को रात आठ बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

कॉमेडी की पिच पर लगाएंगे चौके-छक्के

बता दें कि सामने आए शो के प्रोमो में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं. ये प्रोमो काफी मजेदार हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पूछते नजर आते हैं कि “कोच सर” परमिशन है, आज लड़के मस्ती कर सकते हैं? इस पर वो मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं मुझे इन लोगों से परमिशन लेनी पड़ती है. ये सुनकर कपिल हैरान हो जाते हैं और खुब हंसते हैं. वहीं, शो के अच्छा नहीं चलने की सिचुएशन भी वो टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कौन है क्रिकेट में ‘देवरानी’ और ‘जीजा’

इसके बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पूछते हैं क्रिकेट्स में देवरानी कौन हैं जो बात को इधर की उधर कर देते हैं. इस पर सेफ साइड लेते हुए अभिषेक शर्मा कहते हैं मुझे एक साल हुआ तो मुझे पता नहीं है. ये सुनकर सिद्धू भी ठहाके लगाते नजर आते हैं. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कहते हैं कि सारे गलत काम मेरे से ही करवाते हैं. फिर कपिल फिर पूछते हैं कि जीजा कौन है जो शिकायतें बड़ी करता है. इस पर ऋषभ कहते हैं कि वो तो शमी भाई हैं. ये सुनकर गौतम कहते हैं कि ये बोलते हैं कि जीजा दो साल से घर नहीं आया. इस प्रोमो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल में सबसे महंगे बिकने पर भी बात होती दिख रही है.