स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोनाकाल में धीरे धीरे खेल को भी पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है, इंग्लैंड में क्रिकेट की वापसी हो चुकी है, तो वहीं अब वेस्टइंडीज में भी क्रिकेट की वापसी होने जा रही है और इसीलिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस कोरोनाकाल में कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन कराने जा रहा है,जिसकी तैयारी में काफी पहले से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड लगा हुआ था, कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन बड़े ही सावधानी और कड़े नियमों के तहत होगा।
162 की रिपोर्ट निगेटिव
कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन 18 अगस्त से होने जा रहा है और उसके लिए सीपीएल के इस टूर्नामेंट के लिए 162 लोग जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल है, मैच ऑफिशियल त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच चुके हैं, लैंडिंग के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया, और जहां गुड न्यूज ये रही कि इनमें से एक भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला, सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।
कई बार होगा कोरोना टेस्ट
इतना ही नहीं अब टूर्नामेंट से पहले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा, और इस पीरियड के दौरान सभी लोगों की कई बार कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, इस दौरान अगर किसी भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता है तो फिर उसे होटल से बाहर आइसोलेशन में भेजा जाएगा, हलांकि अभी तक किसी भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आया, जो एक बड़ी राहत वाली बात है।
जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट
कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन 18 अगस्त से होने जा रहा है, जो 10 सितंबर तक खेला जाएगा, और फिर उसके बाद वेस्टइंडीज और अलग अलग जगह के खिलाड़ी यहां से सीधे दुबई पहुंचेंगे जहां वो आईपीएल की अपनी अलग अलग फ्रेंचाईजी टीमों से जुड़ेंगे। कैरेबियन प्रीमियर लीग में टोटल 33 मैच खेले जाएंगे, टूर्नामेंट के सभी मैच का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबैगो के दौ मैदान पर ही होगा।