हेमंत शर्मा, इंदौर। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव से लेकर सभी खिलाड़ियों ने इंदौर के खान पान, पोहा जलेबी और सराफा बाजार की तारीफ की। क्रिकेटरों से इंदौर को लेकर सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने अपने पसंद की जगह और खाने पीने की चीजों का जिक्र किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये शेयर किया है। 

आधे से ज्यादा खिलाड़ियों की पसंद पोहा जलेबी 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से उनकी पसंद पूछने पर आधे से ज्यादा ने इंदौर के पोहा और जलेबी का जिक्र किया। वहीं कुलदीप यादव ने सराफा बाजार की तारीफ की। शुभमन गिल ने होलकर स्टेडियम की तारीफ की। तो रिंकू सिंह ने आवेश खान को सबसे फेमस बताया। वहीं एक खिलाड़ी ने महाकालेश्वर को अपनी सबसे पसंदीदा जगह बताया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये शेयर किया है। 

मध्य प्रदेश के इंदौर वासियों के लिए कल रविवार का दिन बेहद ख़ास होने वाला है। 14 जनवरी को शहर के होल्कर स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत अपना दूसरा टी 20 मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में इंदौर की जनता अपने शहर के खिलाड़ी आवेश खान को खेलते हुए देखने के लिए बेहद उत्सुक है। वहीं इंदौर पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने शहर की साफ़ सफाई से लेकर पोहा जलेबी की तारीफ की। 

आवेश खान के खेलने को लेकर परिवार में उत्सुकता का माहौल 

आवेश खान के होमटाउन में खेलने को लेकर आवेश के परिवार और इंदौर में जबरदस्त उत्साह है। आवेश खान भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज है। बता दें कि इंदौर के श्रीनगर के गली मोहल्ले क्रिकेट से आवेश खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। 15 सालों के लंबे  संघर्ष के बाद आवेश खान आज भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं। हालांकि अभी आवेश खान कल खेलेंगे या नहीं यह टीम इंडिया के कप्तान ने क्लियर नहीं किया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक