इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर एक नकली क्रिकेट लीग का भांडा फूट गया है. एक नकली क्रिकेट लीग, नकली मैदान, नकली क्रिकेटर और कमेंटेटर लेकिन उसपर असली सट्टा का लगाया जा रहा था. ये कहानी फिल्मी लगती है, लेकिन ऐसा असली में हुआ है. हैरान करने वाली बात तो ये है इस लीग में विदेश से सट्टा लगाया जा रहा था.

बता दें कि ये पूरा मामला गुजरात के वडनगर के एक गांव का है. मामले पर संग्यान लेते हुए मेहसाणा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों पर धोखाधड़ी, सट्टेबाजी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में अभी एक और आरोपी की तलाश जारी है, जो कि रूस में रहकर, वहीं से सट्टा का ये पूरा खेल चला रहा था.

इसे भी पढ़ें – बकरीद पर फिल्म ‘सीता रामम’ से सामने आया रश्मिका मंदाना का लुक, फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज …

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, वडनगर के मॉलीपुर गांव में कुछ लोगों ने एक फार्म खरीदा, जिसके बाद उसे एक क्रिकेट मैदान में तब्दील कर दिया और फिर वहां फ्लड लाइट लगाकर पिच भी तैयार की गई, जिससे देखने वाले को ये पूरा IPL लीग की तरह ही दिखाई दे.

इतना ही नहीं एक मोबाइल ऐप पर मैच भी लाइव होता था. इसके लिए गांव के लड़कों को किराए पर लिया जाता था, प्रति मैच 400 रुपए मिलते थे और पूरा मैच खेला जाता था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रूस में बैठा हुआ व्यक्ति ही सारी व्यवस्था करता था और उसके इशारे पर ये पूरा खेल रचाया जाता था.

सट्टे के रेट के हिसाब से गांववालों यानी नकली क्रिकेटर्स को बताया जाता था कि कब चौका मारना है, कब आउट होना है. पुलिस ने आरोपियों के पास से क्रिकेट किट, स्पीकर, लाइट, मल्टी कैमरा सैटअप समेत कई चीजें बरामद किया है. खबर है कि जो नकली कमेंटेटर था वह हर्षा भोगले की आवाज में क्रिकेट कमेंट्री कर रहा था. खुद हर्षा भोगले ने भी इस रिपोर्ट को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह जरूर इस कमेंटेटर को सुनना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें – खाने को लेकर बच्चों के होते हैं कई नखरे, पनीर सैंडविच ट्राई कर बनाएं टेस्ट और हेल्दी का कॉम्बिनेशन …

कैसे बनाईं टीमें

मजदूरों और युवाओं को लेकर कर फर्जी टीमें बनाई गईं. ये लोग सीएसके, आरसीबी, एमआई, जीटी और अन्य आईपीएल टीमों की जर्सरी बदल बदल कर पहन रहे थे. स्थानीय पुलिस के अनुसार लीग विशेष रूप से सट्टेबाजी के उद्देश्यों के लिए आयोजित की गई थी और रूसी बाजार इसका टारगेट था. पुलिस आगे खुलासा करती है, बेटिंग एक टेलीग्राम चैनल के माध्यम से हो रही थी. मेहसाणा पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और हवाला से लिंक की जांच कर रही है.