मुंबई. भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर संगीन आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं उनकी पत्नी हसीन जहां ने अब राजनीति से अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है. इससे पहले हसीन मॉडलिंग किया करती थी.

हसीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गईं. साल की शुरुआत में भारतीय टीम के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी पर हसीन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके साथ घरेलू हिंसा की गई इसके अलावा हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था.

हसीन के इन आरोपों के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर शमी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद बीसीसीआई की आंतरिक जांच में शमी को बेकसूर पाया गया. जिसके बाद शमी का कॉन्ट्रैक्ट दोबारा बहाल कर दिया गया.

आपको बता दें कि शादी से पहले हसीन जहां एक प्रोफेशनल मॉडल और कोलकाता नाइटराइडर्स की चीयरलीडर भी रह चुकी हैं लेकिन शमी से शादी के बाद उन्होंने मॉडलिंग को अलविदा कह दिया था.