दिल्ली. UAE में इस साल टी20 विश्व का आयोजन किया गया था. जहां फाइनल जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने ट्राफी अपने नाम किया. इस साल टी20 क्रिकेट का बोलबाला रहा है. लेकिन यह साल पाकिस्तान के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान के नाम रहा. रिजवान ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए. इस साल पांच बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आज हम उनके बारे में बताने जा रहे हैं.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने इस साल 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 74.86 की औसत और 131.19 के स्ट्राइक रेट से 1123 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 95 चौके और 38 छक्के निकले. रिजवान ने 2021 में एक शतक और 10 अर्धशतक जड़े.
बाबर आज़म
मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2021 में 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 145.49 के स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए. गप्टिल ने इस साल कुल पांच अर्धशतक जड़े. साथ ही गप्टिल इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे. उन्होंने कुल 41 छक्के जड़े हैं.
मिशेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने इस साल ज्यादातर मैचों में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी की. उन्होंने इस साल 21 मैचों में 36.88 की औसत से 627 रन बनाए. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को 2021 टी20 विश्व कप का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया.
जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर के बल्ले से भी इस साल खूब रन निकले. उन्होंने 2021 में 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 65.44 की शानदार औसत से 589 रन बनाए. बटलर के बल्ले से भी इस साल शतक निकला. वहीं उन्होंने इस साल 49 चौके और 26 छक्के जड़े हैं.