Crime News. बरेली जिले के सुभाषनगर निवासी छात्रा ने प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर गैंगरेप कर जहर देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि पुलिस से शिकायत पर छात्रा से मुरादाबाद में मामला दर्ज करने को कहा गया. छात्रा के परिवार का आरोप है कि पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए भटक रहे हैं.
आरोप है कि रविवार को प्रेमी ने शादी की बात के बहाने बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जहर देकर अपनी कार से ले जाकर मुरादाबाद की बस में बैठा दिया. रामपुर में होश आया तो मां को सूचना दी और उसे मुरादाबाद में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार होने पर सोमवार को वह सुभाषनगर थाने पहुंची तो पुलिस ने मुरादाबाद का मामला बताकर भेज दिया.
थाना सैंया क्षेत्र के एक गांव में डेढ़ साल पूर्व विवाहिता से दो युवकों ने विवाहिता से तमंचे के बल पर सामूहिक दुराचार किया. अश्लील फोटो भी खींच लिए. सात महीने पहले युवकों ने विवाहिता के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए. तब विवाहिता ने कीटनाशक दवा पीकर जान देने की कोशिश की थी. अब इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सैंया के एक गांव का है.
इसे भी पढ़ें – Crime News : पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
वर्ष 2022 में विवाहिता अपने रिश्ते की भाभी के यहां होली खेलने आई थी. तब उससे दो युवकों ने तमंचे के बल पर दुराचार किया. यहीं नहीं इस दौरान उसकी अश्लील फोटो भी खींच लीं. तब से दोनों युवक विवाहिता को ब्लैक मेल करने लगे. बताया गया है कि आरोपियों ने इस साल 10 मई को विवाहिता को मिलने के लिए बुलाया. विवाहिता के न आने पर आरोपियों ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए.
बदनामी होने पर 30 मई को विवाहिता ने कीटनाशक पी लिया. परिजन विवाहिता को हास्पिटल ले गए. वहां उसका उपचार किया गया. एक जून को विवाहिता के परिजन आरोपियों की शिकायत करने उनके घर गए. इस पर बौखलाए आरोपियों के परिजनों ने विवाहिता के परिजनों के साथ मारपीट कर दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक