हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से 39 अवैध हथियार बरामद किए हैं। सभी हथियार चुनाव के समय ग्राम पंचायत में खपाने के लिए तस्कर इंदौर लाए हुए थे।

रिश्ते का ‘खून’: पिता ने काम करने के लिए टोका, तो तैश में आकर बेटे ने कर दी हत्या, गुनाह छिपाने गोबर के ढेर में छिपा दिया शव

हथियार की अवैध तस्करी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह का राजस्थान, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से कनेक्शन है। गिरफ्तार आरोपी तस्कर धार, सोनकच्छ, देवास के रहने हैं। इसका मुख्य आरोपी सलीम लाला है। जो कि धामनोद का रहने वाला है। सलीम और उसके साथी पर राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह अवैध हथियार की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

18 को धमकी और 20 को हत्या! सांसद साध्वी प्रज्ञा ने धमकी देने वाले इकबाल को दी चुनौती, बोली- हां मैं भोपाल में ही हूँ और मुझे ठोकना भी आता है

आरोपी हाईटेक 9mm ब्रेटा पिस्टल बनाकर बेचते थे। आरोपियों के पास से पिस्टल और 9 एमएम की जिंदा कारतूस, 12 बोर की बंदूक, एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच सख्ती से पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus