संभल. चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के एआर कोल्ड स्टोरेज गिरने से 14 मजदूरों की मौत के मामले में आर्किटेक्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है. आर्किटेक्ट पर नक्शा बनाने में लापरवाही का आरोप है. जिसके चलते आर्किटेक्ट सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच की जांच में आर्किटेक्ट को दोषी बनाया गया है.
दरअसल, चंदौसी में 16 मार्च 2023 को इस्लामनगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोरेज का एक हिस्सा गिर गया था. इस हादसे में 14 मजदूरों की मौत हुई थी. साथ ही 12 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. सीएम योगी ने मुरादाबाद अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का हाल भी जाना था. साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इस हादसे में मरने वालों में शामिल गांव एतोल के रहने वाले रोहताश के पिता ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसकी जांच क्राइम ब्रांच ने की थी.
जांच में पता चला कि कोल्ड स्टोरेज बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था. जिसमें अवैध रूप से आलू का भंडारण किया जा रहा था. कोल्ड स्टोरेज के संचालन के लिए संबंधित किसी भी विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी. जांच में ये भी पता चला कि कोल्ड स्टोरेज में क्षमता से ज्यादा भंडारण किया जा रहा था. इन सबके आधार पर मालिकों को जेल के चक्कर भी लगाने पड़े थे. वहीं अब इस मामले में आर्किटेक्ट भी संलिप्तता भी पाई गई है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक