जयपुर: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एक बाऱ फिर सोना तस्करी का मामला सामने आया है. जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई ने यात्री के लगेज से करीब 4 किलो तस्करी का सोना बरामद किया है. जब्त सोने की सोने की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात यात्री का लगेज जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लगेज की तलाशी ली, तो उसमें सोने से बनी प्रेस बरामद हुई. जिसका वजन करीब 4 किलो बताया जा रहा है. डीआरआई की टीम सोना तस्कर की तलाश में जुट गई है.

सूत्रों के मुताबिक सांगानेर एयरपोर्ट पर शारजाह से पिछले दिनों आई एक फ्लाइट का सामान छूट गया था, जो कि मंगलवार रात को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. डीआरआई ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध सामान की तलाशी ली. देर रात बैग से संदिग्ध आयरन बरामद हुई.

जांच पड़ताल में सामने आया कि प्रेस में सोना छुपा रखा है. बरामद सोना करीब 4 किलो बताया जा रहा है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है. डीआरआई की टीम पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह बैग किस यात्री का है.