CRIME NEWS: ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां दो प्रियजनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को जमीन में गाड़ दिया गया, जबकि लड़के के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. लड़के का शव खेत में मिलने के बाद पूरा मामला सामने आया.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है. बताया गया कि प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर लड़की के परिजनों ने दोनों की हत्या कर दी. बच्ची की हत्या करने के बाद बच्ची के शव को घर के पास जमीन में गाड़ दिया गया. लड़के के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. मामला तब सामने आया जब खेत के मालिक ने लड़के का शव देखा.
पुलिस को शव की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक का पेंट कमर से नीचे पैर तक फिसला हुआ था. युवक ने हरे रंग की शर्ट पहनी हुई थी, जिसके बटन भी खुले हुए थे. मृतक के शरीर पर खरोंच और चोट के भी गंभीर निशान हैं. पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक उसी गांव का रहने वाला है.
ऐसा खुला रहस्य
पुलिस से पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा रात भर से लापता था. उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ था. हमने रात में उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बेटा गांव के ही एक शख्स के साथ ट्रैक्टर चलाता था. बेटा लगातार उसके घर आता-जाता था. वह रात को घर से निकला था और उसके बाद से नहीं लौटा.
पुलिस युवक का शव मिलने पर ट्रैक्टर मालिक के घर गई तो पता चला कि उसकी बच्ची की भी बीती रात मौत हो गई है. मृतक बच्ची को घर के पास ही दफना दिया गया था. इसके बाद से बच्ची का पूरा परिवार फरार है. तब पता चला कि मृतक लड़के और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों को मार कर फरार हो गए.
लड़की का शव निकाला
पुलिस ने बच्ची के दबे शव को जमीन से बाहर निकाला. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात कर दिया गया है.
वहीं, घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि लड़के और लड़की के शव मिल गए हैं. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था, जिससे हत्या का मामला सामने आया है.
मृतक लड़की के परिजनों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 आईपीसी और एसी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक