रायपुर।  सीआईबी डिटेक्टिव विंग आर पी एफ रायपुर और रामनगर लोकल पुलिस ने गांजे तस्करों के खिलाफ एक फिर कार्रवाई की है. रेसुब प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है.

दो बल्ब से सैनेटाइजेशनः Lalluram.Com के खुलासे के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन में बंद हुई यात्रियों से लूट, जाने कौन है पिंटू

मिली जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग जगहों से करीब 22 किलो गांजा जब्त किया गया है. गुढ़ियारी साइड पर रनिंग रूम के पास एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर एक स्कूल बैग के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम और पता मानस कुम्हार बताया, जो ओडिशा का रहने वाला है. आरोपी के पास से 5 किग्रा गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है.

रायपुर रेलवे स्टेशन में अंजाने कपल्स के लिए आज का दिन खास होगी ‘Blind Meeting...

इसके साथ ही मुखबिर की सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में गांजा होने की सूचना पर रेलवे स्टेशन रायपुर में निरीक्षक एम के मुखर्जी के दिशा निर्देश में रेसुब पोस्ट रायपुर और मंडल टास्क टीम ने कार्रवाई की है.

चाचा का रेलवे स्टेशन ? भतीजा 60 वॉट के 2 बल्ब लगाकर सैनेटाइजेशन के नाम पर यात्रियों से कर रहा लूट, देखें Video

मुखबिर के बताए अनुसार एक पिठ्ठू और एक ट्रॉली बैग के अंदर लावारिश अवस्था में मादक पदार्थ गांजा पाए जाने पर दोनों बैग को खुलवाकर चेक करने पर नीले रंग के प्लास्टिक से लपेटकर चारों ओर से भूरे प्लास्टिक टेप में लपेटकर रखा गया था. दो बैग में 17 किलो गांजा जब्त किया गया है.

Railway News: ACM को बंगला अलॉट; लेकिन 4 महीने से रेलवे स्टेशन में ही ले रहे सेवाएं

बता दें कि अनुमानित कीमत 85 हजार रुपये है. गाड़ी के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी दोनों बैगों को अपना होना नहीं बताया. दोनों बैगों को लावारिश अवस्था में पाए जाने पर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत नियमानुसार विधिवत कार्रवाई की गई है.  दोनों कार्रवाई में 1 लाख 35 हजार रुपये का गांजा जब्त किया गया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला