भिलाई। एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की खबर पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे युवक अधमरा पड़ हुआ है. पुलिस जब उसे अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.
मिली जानकारी के लोहरसी रवेली के पास आंवला बगीचा में शनिवार की दोपहर 12-1 बजे तीन अज्ञात युवकों ने एक युवक पीट-पीटकर की हत्या कर दी. इसके बाद तीनों फरार हो गया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के आसपास में एक छोटा सा दुकान है. जहां से बाइक सवार तीन युवकों ने चखना, पानी पाउच लेकर निकले थे.
घटना की जानकारी एक राहगीर ने रवेली चौक के होटल में बैठे कुछ लोगो को दी. तीन युवक एक युवक को आंवला बगीचा लोहरसी रवेली मोड़ के पास मारपीट कर रहे हैं. मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक युवक बेहोशी हालत में पड़ा हुआ मिला. घटनास्थल पर खून के छीटें भी मिले हैं.
घटनास्थल से पुलिस ने सीसी कैमरा खंगाला उसमें एक पल्सर बाइक में युवक सवार होकर निकल गए. वहीं युवक ठेले से सामान भी खरीदा था, लेकिन पुलिस को बाइक का नंबर भी स्पष्ट नहीं दिख रहा है. मृतक युवक का शिनाख्त तक पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है.
पाटन थाना प्रभारी राधेश्याम जूरी ने बताया कि युवक की मौत हुई है. अस्पताल पहुंचाया गया था. शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है. पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.