रायपुर. राजधानी के एक होटल में शुक्रवार को एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की पहचान केरल निवाली प्रदीप कुमार के रूप में की गई है, जो भारत की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंट ब्यूरी (आईबी) में वाहन चालक के पद पर पदस्थ था.

जानकारी के अनुसार, प्रदीप कुमार बीते चार दिनों से गणेश राम नगर स्थित होटल राजदूत में ठहरा हुआ था. आईबी में ड्राइवर के पद पर पदस्थ प्रदीप कुमार राजनांदगांव से ट्रांसफर होकर रायपुर आया था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गोल बाजार पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले में गोलबाजार थाना के टीआई याकूब मेमन के मुताबिक, लाश कल (शुक्रवार) मिली थी. शरीर मे चोट के निशान नहीं मिले है. प्रथम दृष्टया जांच में सामान्य मौत लग रही है, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद साफ हो पायेगा.

होटल प्रबंधन के मुताबिक, 4 तारीख को  बिजनेस के उद्देश्य से केरल से आना बताया था. कमरे में रेड नाइट नाम के शराब का बोतल मिला. इसके लिए आधार कार्ड के तौर पर आईडी प्रूफ भी दिया था. 6 तारीख को पानी बोतल भी मांगा था. फिर उसके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया, तब पुलिस को सूचना दी गई.