पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. जिले के मैनपुर थाना के तुपेंगा गांव में पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर हत्यारे की हत्या कर दी. मामले का खुलासा घटना के 4 माह बाद हुआ है. मामले में दो आरोपियों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं तीन आरोपी फरार हैं.
मैनपुर थाना के तुपेंगा गांव में 2 अगस्त 18 को बलराम सोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने का लगातार प्रयास कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने गांव के पदुलोचन पिता फुना मरकाम (50 वर्ष) से संदेह के आधार पर पूछताछ की तो उसने गुनाह करना कबूल कर लिया. पदुलोचन ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके मुताबिक वारदात का मुख्य आरोपी कुशल है, और वह बलराम सोरी से अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस ने मामले के पदुलोचन के अलावा तुलाराम उर्फ भोला मरकाम पिता धरम सिंह मरकाम (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है, वहीं वही मामले में मुख्य आरोपी और दो अन्य फरार हैं. आरोपियो को गरियाबंद न्यायालय पेश किया गया.
इस कार्यवाही में गरियाबंद क्राइम ब्रांच से प्रभारी सउनि संजय मेरावी, प्रआर अंगद राव, आर दीप्तनाथ प्रधान, चुडामणि देवता, सैनिक पुरुषोत्तम दहाटे, थाना प्रभारी मैनपुर उप निरीक्षक प्रेमशंकर ठाकुर, सउनि सतऊ राम नेताम, डोमार सिंह राजपूत, प्रअ तुलाराम साहू, आर मुरारी यादव, कन्हैया यादव, भौगचंद कश्यप की सक्रिय भूमिका रही.