हेमंत शर्मा, इंदौर। हर्बल कंपनी का कॉल सेंटर दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड में घर पर बाहर से लॉक लगाकर चोरी छिपे कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था। क्राइम ब्रांच की छापामार कार्रवाई के दौरान 06 आरोपियों को गिरफ्तारी की गई है।

शातिर आरोपी गैंग ज्यादातर दूसरे राज्य के लोगों को सोशल मीडिया साइट्स पर इच्छुक व्यक्ति के द्वारा लिखे गए नंबरों पर कॉल करके डीलरशिप दिलाने के नाम से धोखाधडी का शिकार बनाते थे। तमिलनाडु राज्य के शिकायतकर्ता को फर्जी सिम दिलवा कर डीलरशिप के नाम पर ऑनलाइन अकाउंट में पैसे डलवा कर लाखों की ठगी की थी।

Read More: शराबबंदी के लिए तारीख पर तारीख: उमा भारती की शराबबंदी अभियान पर कांग्रेस बोली- उन्होंने कभी बड़ा आंदोलन नहीं किया न ही सड़कों पर उतरीं

पकड़े गए आरोपियों के पास से 14 मोबाइल, 32 सिमकार्ड, 01 लैपटॉप, 06 पासबुक, 4 चेकबुक, 12 एटीएम कार्ड, नगदी, ग्राहकों का डेटा सहित कई दस्तावेज पुलिस ने जप्त किए है। आरोपी ने अब तक 100 से अधिक लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस पूछताछ कर रही है।