रायपुर. आम आदमी पार्टी का एक नेता धोखाधड़ी का शिकार हो गया. पार्टनर बनकर दो लोगों ने उसी के कंपनी पर कब्जा जमाकर करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया. इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता अनिल कुमार बघेल ने रत्ना इंजीनियरिंग वर्क्स को संजय कुमार श्रीवास्तव और एएन रेड्डी से खरीदा था. कंपनी फेब्रिकेशन का कार्य करती है. कंपनी को संजय और एएन रेड्डी ने बैंक से लोन लेकर शुरू किया था. लोन अदा नहीं कर पाने के कारण कंपनी डूबत में थी. अनिल ने बैंक का कर्ज चुकाने के एवज में कंपनी का मालिकाना हक ले लिया. संजय ने कंपनी छोड़ दी, लेकिन एएन रेड्डी एक फीसदी हिस्सेदारी लेकर कंपनी में ही रहने का निर्णय लिया। 99 फीसदी हिस्सा अनिल का था. अनिल बाहर से कंपनी के लिए आर्डर लाता था, और रेड्डी कंपनी में रहकर उत्पादन का काम देखता था.

विधानसभा चुनाव के दौरान अनिल चुनावी गतिविधियों में व्यस्त हो गया. इसका फायदा उठाकर रेड्डी खुद ही मालिक बन गया और मार्केट में खुद ही आर्डर लेने लगा. इसके अलावा पूर्व में तय 5 लाख रुपए भी अनिल को देने से आनाकानी करने लगा. इस पर अनिल ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने एएन रेड्डी और संजय कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.