पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. शहर में लगातार बढ़ते वारदात से भय का माहौल बनता जा रहा है. नए साल के 40 दिनों में कोतवाली में 90 से ज्यादा अपराध दर्ज हुए हैं. पेट्रोल पंप में लूट के सप्ताहभर बाद नगर सैनिक के घर बदमाशों ने धावा बोला और कट्टे की नोक पर 45 हजार लूटकर फरार हो गए. इसी रात राह चलते आमझर का युवक भी चोरी का शिकार हुआ. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही.
बता दें कि बीते 2 फरवरी को जय लक्ष्मी पेट्रोल पंप में कट्टे की नोक पर हुई 15 हजार के लूट के मामले में नकाब पोश को पुलिस ढूंढ रही है. इधर गुरुवार की रात केशोडार में रहने वाले नगर सैनिक भोजराज के घर धावा बोल तीन नकाबपोशों ने फिर से कट्टा टिकाकर 2500 नगद व कुछ जेवरात समेत 45 हजार लूट लिए. इस दरम्यान तीन नकाबपोश ने भोजराम के सर के पास कट्टा टीकाने के अलावा उसके पीठ पर चाकू से वार भी किया है. उन्हें पीठ पर पांच टांके लगे हैं. पुलिस ने इस लूट के आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मामल दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. इस घटना से कुछ घंटा पहले ही केशोडार मार्ग पर आमझर के युवक से मोबाइल व नगद की चोरी हुई है. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.
लगातार वारदात से बनता जा रहा भय का माहौल
नए साल की शुरुवात होते ही कोतवाली में पिछले 40 दिनों में 90 से ज्यादा अपराध दर्ज किया गया है. अपराध का यह आंकड़ा अब तक घटित वारदात से ज्यादा है. 19 जनवरी को पालिका गली में केनरा बैंक के सामने बाइक में रखे 50 हजार की उठाईगिरी हो या फिर 2 फरवरी को आत्मानंद स्कूल छात्र पर स्कूल में हुए मामूली विवाद के बाद घर लौटते समय दो आरोपियों द्वारा नुकीले वस्तु से हमला, इसी दिन ही पेट्रोल पंप में लूट की घटना भी हुई. इन वारदातों के बाद से कोतवाली क्षेत्र में भय बना हुआ है.
नया सवेरा के तहत दर्ज किए जा रहे मामले से बढ़ा आंकड़ा
गरियाबंद एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा की नया सवेरा के तहत लगातार नशाखोरी के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही किया जा रहा है। अवैध शराब व अवैधानिक नशे के सामग्री जप्त कर लगातार कार्यवाही हो रही है,इसी के वजह से दर्ज अपराध का आंकड़ा बढ़ा हुआ है।लूट चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने वालो को जल्द ही धर पकड़ किया जाएगा।हमारी टीम दिन रात इस पर लगी हुई है।जल्द ही खुलासा करेंगे।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक