प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले के मोहनिया में जहां अपराधियों ने रामा रानी होटल के मालिक के घर के बाहर फायरिंग हुई। इस दौरान होटल मालिक और उनके भाई को जान से मारने की नीयत से हमलावरों ने फायर किया। गोलीबारी की इस घटना के दौरान दोनों व्यक्ति बाल बाल बच गए। उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में संचालित होटल रामा रानी के मालिक पप्पू सिंह के घर के बाहर अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को फायरिंग की। वही पप्पू सिंह के भाई के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई. हालांकि इस दौरान बाल बाल बच गए बाहर खड़ी गाड़ी जिस पर बीजेपी का झंडा लगा था गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे, जैसे इस घटना की सूचना कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला को मिली तत्काल घटनास्थल पर एसपी भी पहुंच गए।
तीन से चार की संख्या में हमलावर
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया स्थित राम रानी होटल के मालिक पप्पू सिंह के घर के सामने में एक विनय कुमार है। इसी मोहल्ले का और तीन से चार की संख्या में अज्ञात के द्वारा उनके भाई पर फायरिंग किया गया है। खड़ी वाहन के ऊपर प्रहार कर उसका कांच तोड़ दिया गया। पप्पू सिंह के बेटे हैं उन्हीं का दोस्ती था विनय के साथ पूर्व का ही कुछ मामला है। उसी को लेकर या घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज का सत्यापन किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें