अजय गुप्ता. कोरिया. जिला पुलिस ने डकैती व लूट के 5 बड़े मामलों को सुलझाने में सफलता पाई है. बैकुंठपुर पटना क्षेत्र में बीते दिनों हुई इन वारदातों में शामिल एक नाबालिग समेत 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 5,56,000 रुपए का सामान जब्त किया गया है. इस सफलता पर सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता ने पुलिस टीम के लिए 25,000 रुपए नगद इनाम की घोषणा की है.

जिला कोरिया के थाना पटना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुडार में 31 अक्टूबर 2018 को प्रार्थी घनश्याम जायसवाल के निवास पर से 30000 रूपये नगदी, सोने-चांदी के जेवरात कुल कीमती लगभग 2,00000 रूपए की लूट, 31 दिसंबर 2018 को प्रार्थी अरविंद साह के निवास पर से 82000 रूपए नगदी सोने के जेवरात कुल लगभग 250000 रूपए, 11 अक्टूबर 2018 को कंचनपुर में प्रार्थी टी. कुमार के निवास 19000 रूपए नगदी सोना-चांदी का जेवर कुल कीमत लगभग 79000 रूपए, 07 दिसंबर 2018 को वैकुण्ठपुर में प्रार्थी जगदीश शिवहरे के निवास स्थान पर से नगदी 5,80000 रूपए, 22 अक्टूबर 2018 को 28000 रूपए नगद और सोने-चांदी का जेवर कुल कीमत लगभग 200000 रूपए की लूट / डकैती की घटना को अज्ञात नकाबपोश आरोपियों ने अंजाम दिया था.

इन घटनाओं को चुनौती के तौर पर लेते हुए सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता और कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में एएसपी कोरिया निवेदिता पाल शर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ अनुज गुप्ता, सीएसपी चिरमिरी कर्ण कुमार उके, एसडीओपी बैकुण्ठपुर सोनिया उके, डीएसपी रंजीत एक्का द्वारा लगाई गई टीमों ने जिलों में दबिश देकर आरोपियों की पतासाजी की. लगातार सर्विलांस पश्चात् थाना पटना में संदेही कामेश्वर ऊर्फ राजू कुरै पिता उमेश कुमार कुरै (20 वर्ष) निवासी छिन्दिया बांधपारा थाना पटना, राजेन्द्र सिंह ऊर्फ बड़े बाबू पिता कृष्ण कुमार सिंह (19 वर्ष) सा मुरमा महुआ पारा थाना पटना तथा एक विधि विवादित (17 वर्ष) सा0 छोटे झूमरपारा छिंदिया थाना पटना से पूछताछ की गई, जिनके द्वारा सुनील रजक उर्फ नान्हू के साथ मिलकर लूट/डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.

आरोपीगणों से घटना में लूटे गये कुल 1,31000 रूपए तथा सोने-चांदी के जेवरात कीमती लगभग 155000 रूपए, 02 वाहन प्लेटिना, व हीरो स्प्लेण्डर प्रो कीमती करीब 100000 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एवं भालानुमा 02 हथियार, ग्लब्स, मंकी टोपी, एक चापड़, लुटे गये रकम से खरीदे गये मोबाइल फोन,लेपटाप, कैमरा, एलईडी इलेक्टॉनिक सामान, कीमती लगभग 1,70000 रूपए व अन्य सामग्री कुल कीमती लगभग 556000 रूपए का मशरूका जब्त किया गया है.

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना निरीक्षक तेजनाथ सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश दुबे थाना मनेन्द्रगढ़, थाना प्रभारी चिरमिरी, निरीक्षक केके शुक्ला, थाना प्रभारी निरीक्षक बैकुण्ठपुर विलियम टोप्पो, उपनिरीक्षक आनंद सोनी, सउनि धनंजय सिंह, सउनि0 विजय सिंह, सउनि0 ओ0पी0 दुबे, सउनि0 सत्येन्द्र सिंह, सउनि0 दिनेश्वर रवि, सउनि0 दिलीप दुबे प्रआर आशिष मिश्रा, प्रआर नवीन दत्त तिवारी, प्रआर तालिब शेख, प्रआर संतोष सिंह, प्रआर नवीन साहू, प्रआर खेमराज सिंह, प्रआर बाबूलाल सिंह, प्रआर मनोज सिंह, प्रआर शशी भूषण,प्रआर सत्येन्द्र तिवारी, प्रआर प्रेमलाल टोप्पो, आरक्षक पुस्कल सिन्हा, प्रिंस राय, अरविंद कौल, दीपक पाण्डेय, मुमताज, विनोद तिवारी, जितेन्द्र मिश्रा, विमल जायसवाल, संदीप साय, इस्तेयाक,संतोष साहू, दीपनारायण तिवारी, अजय पोया, हुकुम श्रीवास, जैनेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, सागरलाल केंवट, अभिषेक द्विवेदी, राधेश्याम पैकरा, अमल कुजूर ,अमित त्रिपाठी, रामायण, प्रकाश व अन्य का योगदान रहा.