नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर जिले फलोदी में उप कारागृह से 16 कैदी फरार हो गए हैं. वे तैनात प्रहरियों की आंखों में मिर्ची और सब्जी डालकर फरार हुए हैं. सभी कैदी स्थानीय बताए जा रहे हैं. सूचना पर फलोदी एडीएम, एसडीएम और पुलिस थाना अधिकारी उप कारागृह पहुंचे. कारागृह का हाल देखकर वे भी दंग रहे गए.

इसे भी पढ़ें:  बड़ी खबर: CM भूपेश के निर्देश पर बीजापुर में शहीद जवानों के परिजनों को मिलेगी 80-80 लाख की आर्थिक सहायता, अनुकम्पा नियुक्ति भी

इलाके में नाकेबंदी कराई गई

उप जिला कलेक्टर यशपाल आहूजा ने बताया कि इलाके में नाकेबंदी कराई गई है. सभी आसपास के थानों को जानकारी दी गई है. सभी वाहनों की रोक कर जांच की जाने के निर्देश दिए गए हैं. अलग-अलग टीमें रवाना हो गई हैं.

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस सरकारी अस्पताल का कायाकल्प, हर कोई कर रहा तारीफ

यशपाल आहूजा ने लगाई फटकार

यशपाल आहूजा ने इसे बड़ी लापरवाही बताया है. आहूजा ने कहा कि जेल के 2 गेट होते हैं. अगर वो किसी वजह से खुले हुए हैं, तो और कैदी वहां से निकले हैं, तो ये गेट बंद होना चाहिए था. ये भी गेट खुला हुआ है, तो ये बड़ी लापरवाही है.

सुनियोजित तरीके से  कैदी फरार

ये घटना सोमवार देर शाम की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भागने वाले ज्यादातर कैंदी नशे और तस्करी के मामले में बंद थे, जो भी फरार हुए हैं, उनके नाम जारी किए गए हैं.  शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कैदी सुनियोजित तरीके से कारागार से फरार हुए हैं.

 

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें