महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक 17 वर्षीय छात्रा का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने कहा कि लड़की पर उस समय हमला किया गया जब वह शनिवार शाम कुशीनगर के एक गांव में अपने आवास से कंप्यूटर क्लास पढ़ने जा रही थी.
पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के मकसद और हमलावरों की पहचान का पता नहीं लगा पाई है. घटना का पता तब चला, जब बारी गांव के लोगों ने बच्ची का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. महराजगंज के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि पीड़िता का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया है. उन्होंने कहा, “अपराध स्थल के पास एक साइकिल भी पड़ी मिली थी. लड़की से बरामद दस्तावेजों के आधार पर, यह पाया गया कि वह कुशीनगर जिले के एक गांव की मूल निवासी थी.” वह कंप्यूटर पढ़ने के लिए महाराजगंज जा रही थी, जो उनके आवास से लगभग 3 किमी दूर है.
इसे भी पढ़ें – बेरहम बाप : खाना परोसने में देरी होने पर पिता ने बेटी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, अगले महीने होनी थी शादी
एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, “हम जांच कर रहे हैं कि लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया या नहीं. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.” पुलिस ने कहा कि वे उसके परिचितों की पहचान करने के लिए उसके सहपाठियों और परिवार के सदस्यों का विवरण ढूंढ रहे हैं. पीड़िता के पिता ने कहा कि लड़की महाराजगंज के इंदरपुर चौराहा स्थित एक संस्थान में कंप्यूटर क्लास पढ़ने जाती थी. वह तीन बेटियों में सबसे छोटी थी.