Punjab Crime News. बॉर्डर जोन के चीफ इंजीनिर सतिंदर शर्मा के निर्देशों पर सिटी सर्किल में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की गई. सिटी सर्किल के एसई इंजी. राजीव पराशर ने अपने चारों डिवीजन में चेकिंग अभियान चलाया. 134 लोगों के यहां चेकिंग की गई और 4 लोग बिजली चोरी करते पाए गए. बिजली चोरी करने वालों को 4.82 लाख जुर्माना किया गया. सिटी सर्किल के एसई इंजी.

पराशर ने बताया कि सिविल लाइन, इंड्रस्ट्रीज, सिटी सेंटर और हकीमां गेट डिवीजन में चेकिंग करवाई गई. जिसमें यूई के 10 और यूयूई 7 केस पकड़े गए, जबकि शक के आधार पर 8 बिजली मीटर पैक करके जांच के लिए लैब में भेजे गए. इन चारों डिवीजनों में बिजली चोरों करने वाले लोगों को 4.82 लाख जुर्माना किया गया. एसई इंजी. पराशर ने कहा कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

छेहर्टा में फाइनांस कंपनी के कारिंदे पर पिस्तौल से गोली चलाकर साढ़े 4 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने 10 सीसीटीवी खंगाले हैं, मगर बाइक सवार 2 लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सीसीटीवी में लुटेरों के भागते की तस्वीर आई हैं, मगर पहचान नहीं हो पाई है. एसएचओ निशान सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर रहे हैं वहीं कारिंदे दीपक कुमार निवासी जौड़ा फाटक से भी पूछताछ की जा रही है.

जल्द आरोपियों को काबू किया जाएगा. पीड़ित दीपक निवासी जौड़ा फाटक ने बताया था कि वह रोजाना फाइनांस के पैसे बैंक में जमा करवाने जाता था. कंपनी में करीब 12 साल से नौकरी कर रहा है. लुटेरों ने लूट के वकत उसके ऊपर फायर भी किया, जिसमें वह बाल-बाल बचा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें