नोएडा. नोएडा पुलिस ने रविवार को एक 80 वर्षीय व्यक्ति को 17 साल की एक लड़की के साथ सात साल की अवधि तक कथित तौर पर ‘डिजिटल रेप’ किया. उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. ‘डिजिटल रेप’ में आरोपी व्यक्ति अपने हाथों, उंगलियों, पैर के अंगूठे या किसी अन्य वस्तु का उपयोग करता था.
मौरिस राइडर के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति पर पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया गया था. नाबालिग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और पोक्सो अधिनियम की धारा 5 और 6 के तहत मामला दर्ज किया. पता चला है कि आरोपी बुरे काम का विरोध करने पर पीड़िता की पिटाई भी करता था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
17 वर्षीय एक से डिजिटल रेप
एक नाबालिग घरेलू सहायिका के साथ सात साल से डिजिटल दुष्कर्म करने के आरोप में 80 वर्षीय चित्रकार को सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि सेक्टर-39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया है कि मूलरूप से प्रयागराज निवासी चित्रकार मौरिस राइडर की महिला दोस्त के साथ सेक्टर-46 में रहते हैं. उनके साथ 17 वर्षीय एक घरेलू सहायिका भी रहती है.
इसे भी पढ़ें – GANG RAPE : घर में घुसकर युवती के साथ गैंग रेप, FIR कराने पर दबंगों ने की पीड़िता से मारपीट
बुजुर्ग को पुलिस ने घर से गिरफ्तार
गौरतलब है कि पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि दस साल की उम्र से आरोपी यौन शोषण कर रहा है. आरोपी की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मुहैया कराई गई है. जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद बुजुर्ग को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में साक्ष्य एकत्र कर रही है और इन्हें एकत्र कर अदालत में पेश करने की तैयारी में लग गई है ताकि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जा सके.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक