Crime News. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नदीम की गला रेतकर हत्या हुई थी. अब खुलासा हुआ कि यह हत्या नदीम की मां आरिफा और उसके राजस्थान निवासी प्रेमी हसम अली खान ने अजमेर के सुपारी किलर सलीम को ढाई लाख रुपए देकर करवाई थी. आरिफा के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी थी. तब से वह हासिम अली खान के संपर्क में है. वह उसके साथ राजस्थान जाकर रहना चाहती थी. बेटा मना करता था, इसलिए उसने इकलौते बेटे की हत्या करवाई.

जानकारी के अनुसार अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे किनारे दरबारी खेड़ा गांव के पास कुएं में कानपुर के कपड़ा कारोबारी की गला रेतकर हत्या के बाद शव बीती 5 जून को फेंका गया था. डेढ़ महीने बाद पुलिस हत्या के रहस्य से पर्दा उठा पाई. एएसपी दक्षिणी के मुताबिक युवक की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी द्वारा भेजे युवक से ढाई लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी. पुलिस ने मां व उसके प्रेमी सहित सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. 

इसे भी पढ़ें – बेवफा बीवी : सब कुछ छोड़ आशिक के साथ मौज करने चली गई पत्नी, घर में रोते रहे 5 मासूम बच्चे, गुस्से में पति ने घर में लगा दी आग

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के क्षेत्र दरबारी खेड़ा गांव के सामने लखनऊ-कानपुर हाईवे किनारे एक कुएं से कानपुर के अनवरगंज थानाक्षेत्र के इस्तखाराबाद मोहल्ला निवासी नदीम पुत्र नईम का रक्तरंजित शव मिला था. पास में खड़ी बाइक के नंबर से पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई थी. कानपुर के थाना बाबू पुरवा निवासी उसके मामा ताहिर हुसैन पुत्र यूनुस ने भांजे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तभी से खुलासे के लिए अजगैन पुलिस व सर्विलांस टीम लगी थी.

इसे भी पढ़ें – कांवड़ यात्रा विवाद में राजभर की एंट्री, अखिलेश को लेकर कह दी ये बात की सपा को लगी मिर्ची?

एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्नाव रेलवे स्टेशन से राजस्थान प्रांत के जिला अजमेर के थाना गंज के मोहल्ला लौंगिया नवल नगर निवासी सलीम (46) पुत्र सद्दीक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि दिवंगत नदीम की मां आफरा बेगम व उसके प्रेमी अजमेर के कोडरा पसन्द थाना क्रिसचदगंज निवासी हासम अली (43) पुत्र कासम से ढाई लाख रुपए देने की बात कहकर नदीम की हत्या कराई थी. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक