दीपक ताम्रकार,मंडला। जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट व लूट की वारदात के बाद उनके परिजनों पर प्राण घातक हमला का मामला सामने आया है। महाराजपुर पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है। वारदात के पीछे स्मेक का नशा करने की बात सामने आई है।
दरअसल पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है जहां ज्वालाजी वार्ड निवासी श्रीधर यादव से गुरुवार की रात तीन आरोपियों ने लाला, छूटटू व एक अन्य ने मारपीट कर 4500 रुपए छीन कर फरार हो गए। पता चला है कि सभी आरोपी स्मेक पीते थे और उसे खरीदने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है।
जब श्रीधर यादव के परिजनों ने उन युवकों की पतासाजी कर लूटे रुपयों की मांग की तो आरोपियों के एक साथी सुमित चौरसिया ने श्रीधर के भतीजे हेमंत यादव पर पत्थर से सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। फिर दो घंटे के भीतर हेमन्त की मां की कलाई में ब्लेड मार कर फरार हो गया।
सभी घायलों ने इसकी अलग अलग लिखित शिकायत महाराजपुर थाना में दर्ज कराई है। हेमन्त यादव की शिकायत पर पुलिस ने सुमित चौरसिया के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं श्रीधर यादव से मारपीट व लूट की घटना के मुख्य आरोपी लाला, छूटटू व अन्य की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है। सभी आरोपियों के घरों में पुलिस ने दबिश दी है लेकिन वे घरों पर नहीं मिले। महाराजपुर थाना प्रभारी सुभाष बघेल ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्मेक का कारोबार करने वालों तक पहुंचा जाएगा।
बीते कुछ महीनों से मंडला सहित महाराजपुर में स्मेक पीकर अपराध की घटना तेजी से सामने आ रही है। जिस पर लगाम लगाना पुलिस के बड़ी चुनौती है। साथ ही मंडला में स्मेक का कारोबार करने वालों तक मंडला जिले की पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक