CRIME NEWS: 32 वर्षीय पत्रकार विशाल कुमार ने अपने घर में खुद को गोली मार ली. इलाके में खबर लगते ही सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि पत्रकार की हालत काफी नाजुक है. बताया जा रहा है कि विशाल का अपनी प्रेमिका से विवाद चल रहा था. उसे वह आत्महत्या के लिए उकसा रही थी. इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

दरअसल, ये पूरा मामला पटना का है. जहां जदयू नेता वंदना ने अपने प्रेमी पत्रकार विशाल को बोली कि- दम है तो मर के दिखाओ, TV ऑन कर बैठी हूं…बस इतना ही सुनते पत्रकार ने खुद को गोली मार ली और अपने गर्लफ्रेंड की इच्छा पूरी कर दी.

इस पूरे वारदात की कहानी विशाल ने मेल पर लिखा है, एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे उन्होंने अपनी बहन के व्हाट्सएप पर भेजा है. इसमें लिखा है कि वंदना और उसके बच्चों ने मुझे सुसाइड के लिए उकसाया है.

पत्रकार ने लिखा कि वंदना ने मुझसे कहा कि मैं घर पर लाइसेंसी पिस्टल छोड़कर आई हूं. दम है तो खुदकुशी कर के दिखाओ. मैं मां के घर टीवी के सामने बैठी हूं. सभी के साथ बैठकर तुम्हारी मौत की खबर देखूंगी. इसके बाद विशाल ने वंदना को कई फोन किए लेकिन उसने नहीं उठाया.

पत्रकार ने इस आखिरी कॉल के बाद उसने एक सुसाइड नोट लिखा और खुद को गोली मार ली. विशाल ने सुसाइड नोट में बताया कि वंदना और उसकी शादी 2 अक्टूबर 2020 को हुई थी. वंदना जदयू नेता है. विशाल ने यह भी लिखा है कि वंदना का संपर्क रसूखदार लोगों से है, उसने अपने पति की भी हत्या करवा दी थी.

विशाल वंदना के परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था. उन्होंने एस्ट्रो के इस घर में खुद को गोली मार ली. वह एक अखबार में रिपोर्ट करता है. विशाल का इलाज दानापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

शख्स ने बताया कि पति की मौत के बाद वंदना का संबंध डॉ. कौशल के छोटे भाई शुभम कुमार सिंह से था. उसने परेशान होकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी, जिसका पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसका सारा खर्च वंदना उठाती थी. वंदना ऐसे लोगों को फंसाती है और काम खत्म होने के बाद चली जाती है.

उसने कहा कि वंदना ने मेरे साथ भी ऐसा ही किया. मुझसे बहुत कुछ करवाया, लेकिन कुछ नहीं दिया. इसके बाद उसने मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया. मैंने उसे एक एप्पल फोन और ब्रेसलेट गिफ्ट किया. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वंदना से भी पूछताछ की तैयारी है.

सत्ता का नशा: रैली के दौरान बीजेपी जिला महामंत्री ने TI के पैर पर पटका बैरिकेड, VIDEO हुआ वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus