Barabanki News. बाराबंकी मे जीओ कंपनी के सिम को बेचने का काम करने वाले एक युवक की शनिवार की शाम चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या की वारदात के बाद सनसनी फ़ैल गई. सूचना पाकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने वारदात के बारे मे मौजूद लोगो से जानकारी ली और तत्काल ही सभी हत्यारो को गिरफ्तार करके वारदात का अनावरण करने के लिए पुलिस टीमों को गठन कर दिया.
बाराबंकी की कोतवाली नगर के एक मोहल्ले के रहने वाले सुकांतो शर्मा उर्फ प्रिंस का किसी बात को लेकर कुछ दबंग युवकों से विवाद हो गया था. जिसके संबंध मे मृतक युवक के परिजनो से पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र भी देकर कार्यवाई की मांग करके अपनी सुरक्षा का सवाल उठाया था. शनिवार को मृतक प्रिंस जीओ कंपनी की कैनोपी लगाकर सिम की बिक्री के लिए गोंडा हाई-वे पर पड़ने वाले मसौली थाने के कस्बा शहाबपुर गया था, वहां शाम अधिक होने के बाद लौट रहा था. इस दौरान एक चाय की दुकान पर रुककर चाय की पीने चला गया. इतने में वही दबंग लड़के आ गए और पुरानी रंजिश को एक बार फिर ताजा करते हुए प्रिंस पर नुकीले चाकुओं से प्राणघातक वार कर दिए. तब तक हमले जारी रहे जबतक प्रिंस की जान शरीर से निकल नहीं गई.
इसे भी पढ़ें – दलदल में दफन कत्ल का सुरागः लापता छात्र की मिली लाश, कातिल फरार, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस…
वहीं लगभग मृत अवस्था मे प्रिंस को लेकर स्थानीय लोग जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे. यहां पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियो प्रिंस को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रिंस की मौत के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह,सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह, एएसपी (दक्षिणी) डा. अखिलेश नारायण सिंह, नगर कोतवाल संजय मौर्य समेत भारी पुलिस बल ट्रामा सेंटर में मौजूद रहे. वहीं मृतक के घर वालो के पहुंचने के बाद उनका ट्रामा सेंटर मे रो-रोकर बुरा हाल देखने को मिला.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक