Crime News. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को घर के अंदर दो मासूम बच्चों की गला काट कर नृशंस हत्या कर दी गई. वहीं मां का भी फांसी के फंदे से लटका शव मिला. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
दो मासूम बच्चों और उनकी मां की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी का है. पुलिस के अनुसार जिले में शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुकहा रामपुर में एक घर के अंदर मां बच्चों सहित तीन शव बरामद हुए हैं. दोनों बच्चों की गला रेत कर हत्या हुई है. वहीं मां का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वारदात की पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस ने बताया कि दो साल के बेटे और चार साल की बेटी की गला रेत कर हत्या हुई है. वहीं मां का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. इन तीन के अलावा मृतका की सास ही घर में रहती है. घटना के दिन मां अपने बच्चों के संग खाना खाकर लेट गई.
इसे भी पढ़ें – लड़की को जिंदा जलाने का आरोपी की जली हुई मिली लाश, जेल से जमानत पर निकला था बाहर
वहीं मृतका की सास घर के बाहर लेटती थी. जब सुबह दरवाजा नहीं खुला और बच्चों की आवाज भी नहीं सुनाई दी तब बुजुर्ग सास को आशंका हुई. उन्होंने पड़ोसियों काे बुला कर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर खोला तो बच्चे निर्वस्त्र अवस्था में मृत पड़े थे. वहीं बगल में मां का शव साड़ी के फंदे से लटका था. मृतका का पति रोजी-रोटी के लिए लखनऊ में मजदूरी करता है. घटना के 2 दिन पहले वह घर आया था.