मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ देहात थाना पुलिस ने 1 करोड़ 21 लाख रुपय की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपय का इनाम भी घोषित किया था।

बस में पथराव का मामलाः तीन आरोपी गिरफ्तार, फरार एक आरोपी की पुलिस को तलाश, कांच फूटने से ड्राइवर सहित दो बच्चों को आई थी चोट

दरअसल, टीकमगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी मुकेश असाटी और जमना असाटी ने रेलवे रेक के फर्जी कागजात लगाकर फरीदाबाद निवासी संजीव कुमार पारासर के साथ 1.21 करोड़ रुपय की धोखाधड़ी की थी। इस घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

विधायक निर्मला सप्रे कल दे सकती हैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, जानिए वजह?

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल जब्त किए हैं। साथ ही, उनके खातों में जमा 5 करोड़ रुपय की राशि को सीज किया गया है। इसके अलावा, 1 लाख 25 हजार रुपय नगद भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आज दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m