रायपुर. उरला में कांग्रेस नेता के भतीजे की मौत के गुनहगार आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से मामले के अन्य पहलुओं पर पूछताछ कर रही है. also read: CG BREAKING: राजधानी में कांग्रेस नेता के भतीजे का कत्ल, हत्या कर दफना दिए लाश, महीनेभर से था लापता, पुलिस हिरासत में 3 संदेही
दरअसल, 2 अक्टूबर को मो.अनवर अहमद (गाजी नगर, बीरगांव) उरला थाना में बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सूचना के मुताबिक 25 सितंबर की रात करीब 8 बजे से बाबू गुमशुदा था और उसी समय से उसका मोबाइल बंद आ रहा था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू की. इस तारतम्य में गुम इंसान को 25 सितंबर को ही गाजी नगर बीरगांव में देखे जाने की जानकारी उसके करीबी दोस्तों ने दी थी. इस आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले. लेकिन कोई खास सुराख हाथ नहीं लगा.
बाबू को रेलवे ट्रैक पर बुलाया
इसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धो से पूछताछ की और पहले हुई कुछ घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने फिरोज खान (रामेश्वर नगर, भनपुरी थाना, खमतराई) जो कि आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति था, उसे हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर उसने अपने साथी विश्वनाथ उर्फ विशु के साथ मिलकर बाबू को रामेश्वर नगर खमतराई के पीछे रेल्वे ट्रेक के पास बुलाकर उसकी हत्या कर शव को रेल्वे ट्रेक के किनारे दफन करने की बात की. फिरोज ने ये भी बताया कि उसने दुर्गा नगर बीरगांव निवासी करीम खान के कहने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिर पुलिस ने विश्वनाथ और करीम खान को हिरासत में लिया. उनसे भी पूछताछ की गई. also read: कांग्रेस नेता भतीजा कत्लकांड: MLA सत्यनारायण शर्मा पहुंचे थाने, हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी, तत्काल गिरफ्तारी की मांग…
करीम खान की लड़की से जुड़े तार
पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि करीम खान की लड़की के साथ बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के नाजायज ताल्लुकात थे. करीम खान ने कई बार बाबू को अपनी लकड़ी से दूर रहने की हिदायत दी. लेकिन बाबू लड़की से संबंध बनाए हुए था. इसी नाराजगी में करीम खान ने फिरोज खान और विश्वनाथ की मदद से बाबू को मौत के घाट उतार दिया. फिरोज खान और विश्वनाथ की निशानदेही पर शुक्रवार को रामेश्वर नगर खमतराई रेल्वे ट्रेक के किनारे से बाबू के शव को अतिरिक्त तहसीलदार हरीश ध्रुव की मौजूदगी में बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 1 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 1 फरवरी महाकाल आरती: भांग, चंदन और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 01 February Horoscope : इन राशियों के जातकों को करियर में मिलेगी सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- भारत में इस महीने लॉन्च होगा Apple Intelligence, जानिए iPhone युजर्स के लिए क्या होगा खास
- Identity theft : डिजिटल युग में हो रही पहचान की चोरी, जानिए इससे कैसे बचें