फिरोजपुर. नश के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए काऊंटर इंटैलीजैंसी, फिरोजपुर ने हैरोइन और ड्रग मनी बरामद किया है. साथ ही कथित स्मग्लर को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

इस संबंधी जानकारी देते हुए लखबीर सिंह एआईजी, काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर ने बताया कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार, इंचार्ज काऊंटर इंटैलीजैंस यूनिट मोगा के नेतृत्व में काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर द्वारा 1 तस्कर को पकड़कर उससे 505 ग्राम हैरोइन और 8,90,000 रुपये भारतीय करंसी ड्रग मनी बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

उन्होंने बताया कि काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर की तरफ स्पैशल ऑपरेशन दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हैरोइन की समगलिंग संबंधी अवतार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला नानकपुरा, जिला मोगा के घर रेड कर कर गिरफ्तार किया गया. वहीं तलाशी के दौरान उक्त आरोपी के घर से 505 ग्राम हैरोइन और 8,90,000 रुपए भारतीय करंसी ड्रग मनी बरामद की गई. उक्त बरामदगी के आधार पर उक्त आरोपी के खिलाफ थाना एसएसओसी फाजिल्का, जिला फाजिल्का में मामला दर्ज किया गया है. आरेपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी, जिससे और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें