अमेठी. यूपी पुलिस का अमेठी में अपराधियों के खिलाफ लगड़ा अभियान जारी है. पुलिस एवं स्वाट टीम के बीच पच्चीस हजार के इनामिया गौ तस्कर से मुठभेड़ हो गई. जिसमें बेखौफ गौ तस्कर ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की गोली से गौ तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने गौ तस्कर को घेर कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गौ तस्कर के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक अमेठी डाॅ. इलामारान ने बताया मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को देर रात मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवा जंगल में कमरौली थाना क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट के वांछित और 25000 रुपए के इनामी जुनैद घटना घटित करने के लिए प्लान कर रहा है. इसकी सूचना पर कमरौली, जगदीशपुर पुलिस और स्वाट टीम ने जब मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए गिरफ्तारी का प्रयास किया. तब आरोपी ने पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया. इसकी जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. गोली लगते ही आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपी को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से भेजा गया. आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और कुछ कारतूस मिला है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद पुत्र अख्तर निवासी नया पुरवा मजरे खैरातपुर थाना जगदीशपुर का रहने वाला है. जिसके खिलाफ थाना कमरौली पर 02 अभियोग व थाना जगदीशपुर में 07 अभियोग पंजीकृत हैं. पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : अनियंत्रित होकर नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत, दो घायल

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉक्टर इलामारन ने बताया 20 जनवरी को जगदीशपुर थाना अंतर्गत उरवा जंगल में पुलिस मुठभेड़ हुई. जिसमे पच्चीस हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक